प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 20031 मतदान केंद्रों की जाएगी वेबकास्टिंग – मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल
जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर 900 मतदान केंद्रों की गई डेमो वेबकास्टिंग
चण्डीगढ़, 15 मई – हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग निगरानी सामान्य रूप से दो स्तरीय होगी, जिसमें राज्य नियंत्रण कक्ष तथा जिला नियंत्रण कक्ष शामिल है। इसके अलावा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग निगरानी की जाएगी। इसको लेकर जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर 900 मतदान केंद्रों की डेमो वेबकास्टिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 25 मई 2024 को मतदान होगा, इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके। श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि जिला स्तर के साथ-साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर पर सभी 20031 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही की जायेगी।
क्रमांक 2024
इग्नू में जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश शुरू
चण्डीगढ़, 15 मई – इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा जुलाई,2024 सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून,2024 निर्धारित की गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू द्वारा ओपन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग(ओडीएल) और ऑनलाइन मोड के माध्यम से पेश किये गये अधिसूचित कार्यक्रमों यूजी/पीजी/पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट और जागरूकता कार्यक्रम के लिए नया प्रवेश 15 मई से शुरू हो गया है। इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले इच्छुक अभ्यार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर दाखिले संबंधी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक – 2024
सुमन
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ
पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून
चण्डीगढ़, 15 मई – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की यह प्रक्रिया 10 जून,2024 तक जारी रहेगी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्नातक पाठ्यक्रमों में 2+4 वर्षीय बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमैंट में दाखिले के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेस टेस्ट(मैन)2024 और एलईईटी 2024 की मेरिट के आधार पर होगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी दाखिला कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय में एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन, एग्री.मेटीयोरोलॉजी, एग्रोनॉमी, फ्रूट सांइस/फलोरिकल्चरल एंड लेंडस्केपिंग, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, नेमोटोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, प्लांट प्रोटेक्शन-इंटोमोलॉजी, सीड साइंस एवं टेक्नोलॉजी, सिल्वीकल्चर एंड एग्रोफोरेस्ट्री, सायल साइंस, वेजीटेबल साइंस, पीएचडी इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट व बिजनेस मैनेजमेंट शामिल है। मौलिक एवं
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601