Bihar

‘शक्ति’ की अराधना में जुटे दिग्गज, बिहार में राजनीति को मिला अल्प विराम|

बिहार में राजनीति हमेशा चलती ही रहती है। लेकिन, कुछ ऐसे भी अवसर आते हैं, जब इसे कुछ दिनों के लिए विराम दे दिया जाता है। दशहरा वही अवसर है। प्राय: सभी दलों के नेता इन दिनों शक्ति की देवी मां दुर्गा की अराधना में जुटे हैं।

बिहार में इन दिनों राजनीति कुछ थम सी गई है। शारदीय नवरात्र में लगभग सभी पार्टियों के दिग्गज नेता माता दुर्गा की आराधना में लीन हैं। कहीं किसी ने अपने घर पर कलश स्थापना की है तो कोई मंदिर में माथा टेकने जा रहा है। कहीं पर फलाहार-प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है।

इनके घरों में कलश की स्थापना की गई है। प्रतिदिन पाठ हो रहा है। कुछ नेता शक्तिपीठों की यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास में कलश की स्थापना की गई है। उनके बड़े भाई सतीश कुमार पूजा पर बैठते हैं। आरती के समय मुख्यमंत्री उपस्थित रहते हैं।

Related Articles

Back to top button