उत्तर प्रदेश में ‘वन महोत्सव’ की शुरुआत: 35 करोड़ पौधों के लक्ष्य के साथ राज्यभर में पौधरोपण अभियान शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और हरित आवरण को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार से पूरे राज्य में ‘वन महोत्सव सप्ताह’ की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत सरकार ने इस सप्ताह के भीतर 35 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में पौधारोपण कर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हरियाली और पर्यावरण संरक्षण हमारे अस्तित्व से जुड़ा विषय है। ‘वन महोत्सव’ केवल एक अभियान नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण सुनिश्चित करने का संकल्प है।”

अभियान के तहत हर जिले में ‘थीम आधारित वन’ विकसित किए जा रहे हैं। मसलन, किसी जिले में ‘बाल वन’ तो किसी में ‘महिला वन’ या ‘सैनिक वन’ की संकल्पना पर पौधारोपण किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समाज को पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ना है।
राज्य सरकार ने इस पौधारोपण अभियान को जनांदोलन का रूप देने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, पंचायत, नगर निगम, स्वयंसेवी संस्थाएं और धार्मिक संगठनों को भी जोड़कर व्यापक स्तर पर सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
वन विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने बताया, “हर पंचायत में कम से कम 1,000 पौधे लगाए जा रहे हैं। हर पौधे की जियो-टैगिंग की जा रही है ताकि निगरानी व संरक्षण में पारदर्शिता बनी रहे।”

पिछले वर्षों की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश ने पर्यावरणीय मिशन के तहत देश में सबसे अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया है। विश्व पर्यावरण संगठन और केंद्र सरकार ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय बताया है।
पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल के लिए भी विस्तृत योजना तैयार की गई है। ग्राम प्रधानों, विद्यालयों, व स्वयंसेवकों को वृक्षों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त मोबाइल ऐप और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नियमित निगरानी की व्यवस्था की गई है।
इस अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश न केवल देश का सबसे हरा-भरा राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है, बल्कि यह एक उदाहरण पेश कर रहा है कि सरकार और समाज मिलकर पर्यावरण संकट से कैसे निपट सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601