National

देश में 18 पार वालों का टीकाकरण शुरू, पहले दिन देशभर में सिर्फ 84 हजार लोगों को लगी वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश ने टीकाकरण के तीसरे चरण की ओर कदम बढ़ा दिया है। शनिवार से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। टीके की अनुपलब्धता के कारण पहले दिन महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और जम्मू-कश्मीर समेत कुछ राज्यों में ही इस चरण की शुरुआत हो पाई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रात आठ बजे तक इस चरण में कुल 84,599 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 55 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाकर गुजरात सबसे आगे रहा। 

कई राज्यों ने खड़े किए हाथ

कर्नाटक और ओडिशा ने अभियान की सांकेतिक शुरुआत की। बाकी ज्यादातर राज्यों ने टीके की कमी का हवाला देते हुए अभी हाथ खड़े कर दिए हैं। हालांकि अगले कुछ दिनों में आपूर्ति बढ़ने के साथ ही देशभर में इस अभियान के गति पकड़ लेने की उम्मीद है। कोरोना से जंग में टीका अहम हथियार है। पहले दो चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के बाद केंद्र सरकार ने तीसरे चरण में 18 से 44 साल वालों को टीका लगाने की स्वीकृति दी है। इस चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 28 अप्रैल को हुई। कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सरकार का कहना है कि टीकाकरण केंद्रों पर अचानक भीड़ न हो, इसलिए अभी केवल आनलाइन रजिस्ट्रेशन की ही अनुमति दी गई है।

पहले दिन इन राज्यों में हुआ टीकाकरण

पहले दिन जिन राज्यों में टीकाकरण हुआ, वहां भी यह काफी सीमित रहा। उत्तर प्रदेश के सात जिलों लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में ही 18 से 44 साल वालों को टीका लगाने की शुरुआत हुई। गुजरात में अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, भावनगर, जामनगर, कच्छ, मेहसाणा, भरूच और गांधीनगर में 55,235 लोगों को टीका लगाया गया। महाराष्ट्र में 26 जिलों में 11 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। अधिकारियों ने रविवार से सभी 36 जिलों में टीकाकरण शुरू होने की बात कही है। मुंबई में पहले दिन 1,000 लोगों को टीका लगाया गया। राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी कुछ जगहों पर अभियान शुरू किया गया।

हरियाणा में आज और दिल्ली में कल से होगी शुरुआत

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया है कि राज्य में रविवार से सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर 18 से 44 साल वालों का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने सोमवार से तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होने की बात कही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली को 4.5 लाख डोज मिल चुकी है, जिन्हें जिलों को दिया जा रहा है। तीन मई से टीकाकरण शुरू होगा। शनिवार को अभियान की सांकेतिक शुरुआत के लिए उन्होंने एक टीकाकरण केंद्र का दौरा भी किया।

Related Articles

Back to top button