चंडीगढ़: घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि आने वाला समय तकनीक से जुडक़र आगे बढऩे का है, इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए किसानों को भी तकनीक का फायदा उठाना चाहिये, खेतों में दवा छिडक़ाव के लिये ड्रोन इस्तेमाल करने से समय और धन दोनों की बचत होती है। स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। फसल पर छिडक़ाव भी समान रूप से होता है।
श्री कल्याण घरौंडा के गांव सोहाना और छपरा जागीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल्स का अवलोकन किया और योजनाओं का लाभ उठाने के लिये पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत की। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया। हरियाणा के विकास पर लघु फिल्म दिखाई गई। कलाकारोंं द्वारा विकासात्मक गीत प्रस्तुत किये गये।
विधायक श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुये कहा कि वे राष्ट्रभक्त हैं और गरीब परिवार से उठकर सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे हैं। श्री मोदी देशहित में फैसले ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने के बाद वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि राज्य में ई-टेंडरिंग, पोर्टल और ऑनलाईन व्यवस्था लागू करने से भ्रष्टाचार पर रोक लगी है।
श्री कल्याण ने कहा कि सरकार महापुरूषों की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को खासकर युवाओं को यह संदेश देना चाहती है कि वे महापुरूषों के दिखाये रास्ते पर चलें तथा समाज व देशहित के लिये भी कार्य करें। इस मौके पर उन्होंने 1700 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे रिंग रोड, यमुना बैल्ट में क्रमोन्नत कर सीनियर सेकंडरी बनाये गये 12 स्कूल, गांव के नजदीक से गुजर रही नहर की खुदाई व पक्का करने, मेरठ रोड के चौड़ाकरण, करनाल में नई चीनी मिल के निर्माण आदि का जिक्र करते हुये कहा कि भाजपा झूठे वादे नहीं करती। आज हलके में धरातल पर करोड़ों के विकास कार्य हो रहे हैं। चाहे वह कुटेल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्विविद्यालय बनाने का बाते हो या हलके में 70 नई सडक़ों के निर्माण की। अराईपुरा में एनसीसी अकादमी भी मंजूर हो चुकी है।
श्री कल्याण ने आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, दयालु योजना आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के प्रति वचनबद्ध है। थोड़े बहुत जो कार्य अधूरे हैं उन्हें भी आने वाले समय में पूरा कर लिया जायेगा, संयम जरूर रखें और विपक्षी नेताओं के बहकावे में न आयें।
ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने गौशाला बनवाने पर सहमति जताते हुये इसके लिये जमीन की पहचान करने को कहा। बाद में उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड, दो महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601