उत्तर प्रदेश में निरंकुश कोरोना का कहर, 24 घंटे में 199 की मौत और 37238 नए संक्रमित
केंद्र के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के तमाम जतन पर कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्ट्रेन की निरंकुशता भारी पड़ रही है। प्रदेश में हर रोज मौत तथा नए संक्रमित मिलने का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है।
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण अब प्रलयंकारी रूप दिखा रहा है। सूबे में बीते 24 घंटे में 199 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इसके साथ ही 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद 37,238 नए संक्रमित भी मिल हैं। प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति तथा संजय गांधी पीजीआई के निदेशक व मेदांता लखनऊ के निदेशक भी संक्रमित हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का टेस्ट भी किया गया।
लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5682 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सर्वाधिक 53475 एक्टिव केस लखनऊ में हैं। कानपुर में 1993 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर नौ लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज में 1954 संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 ने दम तोड़ा है। वाराणसी में दस लोगों की मौत हुई है, यहां पर 1483 नए संक्रमित मिले हैं। बरेली में 1221, झांसी में 1084, गौतमबुद्धनगर में 1064, मुरादाबाद में 1061,गोरखपुर में 991, गाजियाबाद में 815, गाजीपुर में 742, लखीमपुर खीरी में 737, चंदौली में 610, ललितपुर में 580 तथा बाराबंकी में 572 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले हैं।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कल प्रदेश में 2,25,236 सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल की जांच की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। इसके साथ ही 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दी गई है।
सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में के आठ डॉक्टर सहित 75 पॉजिटिव: कोरोना संक्रमण के कारण इटावा की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भी हॉट स्पॉट हो गई है। यहां पर आधा दर्जन से ज्यादा डाक्टर संक्रमित हैं। संक्रमितों में डॉ. अमित सिंह, डॉ. गौरव जैन, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुयश अग्रवाल, डॉ. शशि, डॉ. शालिनी व डॉ. विशाल सिंह शामिल हैं। कोरोना संक्रमण की गुरुवार को आई रिर्पोर्ट में इटावा में 191 कोरोना पाजीटिव मिले हैं। इनमें से 75 केस अकेले सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के स्टॉफ के हैं। इनमें आठ डॉक्टर हैं।
लखनऊ में बेड फुल: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के अस्पतालों में बेड भर गए हैं। लखनऊ मे अवध अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि हमारे पास बेड और ऑक्सीजन की कमी है। अस्पताल इस समय ओवरलोड है, हमें एक्स्ट्रा बेड भी लगाने पड़े हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601