वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पीलीभीत। बीते रविवार देर शाम जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाशों की पहचान बदायूं जनपद निवासी अशरफ और असलम के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध बिना नंबर की ग्रे रंग की सेंट्रो कार को रोकने की कोशिश की। तभी कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला व उनकी टीम ने पीछा करते हुए नहर बिलसंडा मोड़ के पास दोनों को मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा।
मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और 3500 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि दोनों गिरफ्तार बदमाश अंतरजनपदीय अपराधी हैं। अशरफ पर 16 और असलम पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर लूट, छिनैती, हत्या के प्रयास (धारा 307) और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे थाना बिलसंडा क्षेत्र में 1 जून 2025 को हुई लूट की वारदात सहित कई घटनाओं में शामिल थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601