State NewsUttarakhand

अवैध कच्ची शराब बनाते हुए महिला समेत दो गिरफ्तार; 20 लीटर शराब और उपकरण बरामद

उत्तराखंड पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।​

अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन गांवों में छापेमारी कर 55 लीटर अवैध शराब बरामद की और तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। ​

इसी तरह, मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध और अपमिश्रित कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री में लिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके से 120 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, यूरिया, नौसादर सहित शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। ​

इन कार्रवाइयों का उद्देश्य प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाना और इससे जुड़े अपराधों को कम करना है।​

Related Articles

Back to top button