Entertainment

टीवी अभिनेता अनुज सचदेवा पर हमला

सोसाइटी विवाद में मारपीट, वीडियो वायरल

मुंबई, ब्यूरो। टेलीविजन जगत के जाने‑माने अभिनेता अनुज सचदेवा पर मुंबई के गोरगांव स्थित उनकी रिहायशी सोसाइटी में कथित रूप से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोसाइटी में किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान एक निवासी ने अभिनेता के साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में बहस के बाद स्थिति बिगड़ती दिखाई देती है, जिसमें आरोपी द्वारा लाठी से हमला किए जाने का आरोप है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच‑बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश की।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कई कलाकारों ने घटना की निंदा करते हुए अभिनेता से कानूनी शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।सूत्रों के अनुसार, मामले की जानकारी संबंधित थाने को दे दी गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही पूछताछ और आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।घटना के बाद अनुज सचदेवा की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि अभिनेता सुरक्षित हैं और मामले में उचित कार्रवाई चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button