बाबा साहब अंबेडकर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रद्द, सपा और वाहिनी ने जताई नाराज़गी

समाजवादी पार्टी (सपा) और बाबा साहब भीमराव वाहिनी ने प्रशासन द्वारा कल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम रद्द करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “कल बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने इसे निरस्त कर दिया। कार्यक्रम को रद्द करना बाबा साहब अंबेडकर का अपमान है।”
मिठाईलाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबा साहब भीमराव वाहिनी ने कहा कि “हम हर वर्ष की तरह केवल श्रद्धा सुमन अर्पित करना चाहते थे, कोई धरना या प्रदर्शन नहीं था। भाजपा को बाबा साहब से परेशानी है। आज भाजपा जगह-जगह उनकी मूर्तियां तोड़ रही है। हम दलित समाज के लोगों के साथ मिलकर 2027 के चुनाव में घर-घर जाकर बीजेपी की करतूतों को बताएंगे।”

उन्होंने भाजपा नेताओं पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “मंच से कहा जा रहा है कि ‘अंबेडकर अब एक फैशन बन चुका है’। यह न केवल अंबेडकर के आदर्शों का अपमान है बल्कि दलित समाज की भावनाओं के खिलाफ भी है।”




