EntertainmentSocial

आज हैं रानी मुखर्जी का जन्मदिन, ये 5 मूवी में किया था शानदार कैमियो

रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन हैl आज उनके लिए विशेष दिन हैl ऐसे मौके पर हम आपके लिए उनकी पांच शानदार कैमियो लेकर आए हैंl जिनके चलते वह काफी लोकप्रिय हुई थीl रानी मुखर्जी बॉलीवुड में एक जाना माना नाम हैl उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती थीl वह लोगों का मनोरंजन करना जानती हैl

हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि रानी मुखर्जी ने कई फिल्मों में कैमियो भी किया है और उनके यह रोल काफी पसंद किए गए थेl हम आपके लिए उनके जन्मदिन पर कुछ कैमियो की लिस्ट लेकर आए है, जो आपको काफी पसंद आएंगेl

ओम शांति ओम 

2007 में आई शाहरुख खान के फिल्म ओम शांति ओम में रानी मुखर्जी में एक गाने में स्पेशल परफॉर्मेंस किया थाl इस गाने पर और भी बॉलीवुड के कई कलाकारों ने परफॉर्म किया थाl

कल हो ना हो

शाहरुख खान की इस फिल्म में भी रानी मुखर्जी का रोल थाl उन्होंने माही वे गाने पर डांस किया था। उनका यह गाना कैफ लोकप्रिय हुआ थाl

कभी खुशी कभी गम

यह फिल्म सभी की पसंदीदा थीl इस फिल्म में भी उन्होंने कैमियो किया थाl वह शाहरुख खान के ऑपोजिट नजर आई थीl यह गाना भी काफी पसंद किया गया थाl इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका थीl

सांवरिया

यह फिल्म रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म थीl इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक गाना किया थाl गाने के बोल छबीला थेl 

लक बाई चांस

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म लक बाई चांस में फरहान अख्तर की अहम भूमिका थीl वहीं रानी मुखर्जी ने भी इसमें एक कैमियो किया थाl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई थी।

रानी मुखर्जी ने फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली हैl इसके अलावा उन्होंने मर्दानी फिल्म से वापिस फिल्मी दुनिया में कदम भी रखा थाl वह आज भी कई फिल्मों में काम कर रही हैl

Related Articles

Back to top button