
बीसीसीआई ने दो टूक साफ कर दिया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी गई है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसे इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले भी यह खबर सामने आई थी कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हाई प्रोफाइल मैच भी यूएई में खेला जाएगा। बीसीसीआई के सूत्रों ने पीटीआई को इस बात की जानकारी दी है कि यह एक आईसीसी इवेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वह यह जानकारी मेजबान देश को दे।
बीसीसीआई सूत्र का कहना है कि आईसीसी को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरान नहीं केरगी, ऐसे में यह आईसीसी की जिम्मेदारी है कि वह मेजबान देश को इसकी जानकारी दे, जिससे कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय हो सके। बता दें कि सामान्य तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले इसके पूरे कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।
दुबई को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के लिए वैकल्पिक स्थल के रूप में चुना गया है, जिसमें पाकिस्तान के साथ मुख्य मुकाबला भी शामिल है। दुबई का चयन रणनीतिक है क्योंकि इसकी बेहतर अवसंरचना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने की क्षमता है। हाल ही में महिला टी20 विश्व कप का यहां सफल आयोजन हुआ था।
गौरतलब है कि 9 फरवरी से 9 मार्च के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसमे 10 मार्च को बैकअप डे के रूप में रखा गया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होगा। लाहौर में कुल 7 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड को एक ग्रुप में रखा गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान को दूसरे ग्रुप में रखा गया है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601