Politics

अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त हुई तीन हजार शिकायतें

Till now three thousand complaints received in Samadhan camps

रोहतक, 22 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आम जनता की शिकायतों के निदान के लिए गत 10 जून से आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में अब तक 3 हजार शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों में से जिला प्रशासन द्वारा लगभग 86 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा करवा दिया गया है तथा लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। प्रतिदिन लगभग 100 शिकायतें समाधान शिविर में प्राप्त हो रही है।
अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार के साथ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।

Related Articles

Back to top button