अब तक समाधान शिविरों में प्राप्त हुई तीन हजार शिकायतें
Till now three thousand complaints received in Samadhan camps
रोहतक, 22 जुलाई : उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि आम जनता की शिकायतों के निदान के लिए गत 10 जून से आयोजित किये जा रहे समाधान शिविरों में अब तक 3 हजार शिकायतें प्राप्त हुई है। इन शिकायतों में से जिला प्रशासन द्वारा लगभग 86 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा करवा दिया गया है तथा लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। प्रतिदिन लगभग 100 शिकायतें समाधान शिविर में प्राप्त हो रही है।
अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगराधीश अंकित कुमार के साथ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601