त्योहारों में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की थी प्लानिंग, हरविंदर सिंह रिंदा के चार साथी गिरफ्तार|
पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा (Harvinder Singh Rinda) के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की ओर से चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल के हिस्सा है। जो कि त्योहारों से पहले टारगेट किलिंग की हत्याओं को अंजाम देने की फिराक में थे।
त्योहारों का सीजन नजदीक है। इस लेकर प्रदेश में सुरक्षा सख्त हो गई है। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के चार साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की ओर से चलाए जा रहे आतंकवादी मॉड्यूल के हिस्सा है। जो कि त्योहारों से पहले टारगेट किलिंग की हत्याओं को अंजाम देने की फिराक में थे।
हथियार हुए बरामद
कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपितों की पहचान विक्रमजीत सिंह उर्फ राजा बैंस निवासी बटाला और बावा सिंह निवासी गांव लुद्धर (अमृतसर), गुरकिरपाल सिंह उर्फ गगन रंधावा और अमानत गिल निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है। आरोपितों के पास से 32 बोर का एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।
मोहाली पुलिस का विशेष अभियान
यादव ने बताया कि रिंदा और हैप्पी की तरफ से राज्य के कुछ प्रमुख व्यक्तियों की सुनियोजित हत्या करने की योजना बनाने और इस वारदात को अंजाम देने के लिए दो शूटरों को नियुक्त किया गया था। पुलिस को पुख्ता इनपुट मिलने के बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली की पुलिस टीमों ने एक विशेष ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद विक्रमजीत उर्फ राजा बैंस और बावा सिंह सहित दो मुलजिमों को काबू किया।
प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गैंगस्टर हैप्पी तरफ ने आरोपित विक्रमजीत के साथ, सुनियोजित हत्या करने को लेकर 15 लाख रुपए में सौदा किया था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए सितंबर 2023 के आखिरी हफ्ते आरोपित विक्रमजीत द्वारा रेकी भी की गई थी। डीजीपी ने बताया कि आगे जांच से पता लगा है कि विक्रमजीत के लिए पिस्तौल और जिंदा कारतूसों का प्रबंध हैप्पी की ओर से अपने स्थानीय साथियों गुरकिरपाल सिंह उर्फ गगन रंधावा, हरी सिंह उर्फ हैरी और अमानत गिल, सभी निवासी अमृतसर की ओर से किया था।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601