Government

गांधी परिवार और उसकी परिक्रमा करने वालों के अलावा कांग्रेस में किसी सम्मान नहीं: चुग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मीडिया में बयान जारी कर कांग्रेस पार्टी के परिवारवाद कल्चर पर कटाक्ष किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में केवल परिवार वाद और परिक्रमावाद कल्चर बचा हुआ है। परिवार और परिवार की परिक्रमा करने वालों के अलावा किसी का कोई सम्मान नहीं है और न ही कोई न्याय है।

चुग ने कहा कि राहुल गांधी को अमेठी की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव में हराया उसके बाद वायनाड ने उन्हें शरण दी , गांधी परिवार का व्यक्ति ही वहां से चुनाव लडे यह वायनाड और केरल के लोगों का अपमान है।

चुग ने कहा कि राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव जीतने के लिए पार्टी का तिंरगा झंडा भी मुस्लिम लीग के कहने पर मुस्लिम लीग के कार्यालय में सरेंडर किया । यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का जीता जागता उदाहरण है।

चुग ने कहा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल परिवार से बाहर कभी सोच नहीं पाए उनसे भारत के स्वच्छ और बेहतर लोकतंत्र की रक्षा क्या उम्मीद की जाए।

Related Articles

Back to top button