Life StyleState NewsUttar Pradesh

लुलु मॉल की शॉप एंड विन प्रतियोगिता में विजेता को मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार मिली।

लखनऊ: लखनऊ के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय शॉपिंग और बेहतरीन समय गुजारने के गंतव्य, लुलु मॉल में शॉप एंड विन प्रतियोगिता के समापन हो गया, इस प्रतियोगिता में भारी तादाद में ग्राहकों ने प्रतिभाग किया जिसके बाद शॉप एंड विन प्रतियोगिता को आखिरकार उसका विजेता मिल गया। विजेता एक महिला हैं जो लखनऊ की निवासी है जिनका नाम मिसेज अनुपम बाछिल और उन्हें मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार उपहार के रूप में मिली है।

लुलु मॉल में संपन्न हुई शॉप एंड विन प्रतियोगिता में कोई भी ग्राहक जो मॉल में कहीं भी कम से कम 5000 रुपये की खरीदारी करता और लुलु लॉयल्टी का सदस्य होता, उसे प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। इस प्रतियोगिता में मेगा पुरस्कार मारुति सुजुकी नेक्सा फ्रॉन्क्स कार थी।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि मॉल में इस तरह के आयोजन कराने से ग्राहकों का मॉल के प्रति झुकाव देखने को मिलता है जो दर्शाता है कि ग्राहक इस तरह की प्रतियोगिता को पसंद करते हैं। इस तरह के आयोजन से ग्राहकों का मॉल से बेहतर सामंजस्य देखने को मिलता है। लुलु मॉल आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करता रहेगा जिससे ग्राहकों के शॉपिंग करने का मजा दोगुना हो जाए।

Related Articles

Back to top button