Sports

लखनऊ और हैदराबाद दोनों टीमों की ताकत बढ़ी, ऐसी हो सकती हैं प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्सलखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा।

आईपीएल के 16वें संस्करण का 10वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होगा। हैदराबाद की टीम जहां अपना पहला मैच राजस्थान से हारने के बाद यहां खाता खोलना चाहेगी। वहीं लखनऊ की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली कैपिटल्स को धूल चटाई थी फिर चेन्नई जाकर उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में केएल राहुल की टीम जीत की लय वापस पाने के इरादे से उतरेगी। लखनऊ और हैदराबाद दोनों ही टीमों में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी जुड़ गए हैं। दोनों टीमें अब काफी मजबूत नजर आ रही हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम लौट चुके हैं तो क्विंटन डी कॉक की लखनऊ के कैंप में वापसी हुई है। इसके अलावा सनराइजर्स की टीम में हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसन भी लौट आए हैं। इन खिलाड़ियों के आने से हैदराबाद की ताकत तीन गुनी नजर आ रही है। पहले मुकाबले में टीम भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में अपनी आधी ताकत के साथ उतरी थी। पर इस मैच में असली मुकाबला देखने को मिलेगा। उधर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के लिए डी कॉक के आने से एक सिरदर्द भी खड़ा हो गया है। काइल मायर्स और निकोलस पूरन को बाहर करना संभव दिख नहीं रहा है। वहीं मार्क वुड भी जरूर खेलेंगे। ऐसे में डी कॉक को किसकी जगह लाया जाए यह बड़ा सवाल है?

दोनों टीमों में हो सकते हैं यह बदलाव

इस कंडीशन में मार्कस स्टॉयनिस को बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि उन्होंने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया है। वहीं काइल मायर्स भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं। ऐसे में कप्तान राहुल स्टॉयनिस की जगह डी कॉक को टीम में ला सकते हैं। यह भी देखने को मिल सकता है कि डी कॉक या मायर्स मिडिल ऑर्डर में खेलकर टीम के बल्लेबाजी क्रम को और मजबूती दे सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर हैं। अगर हैदराबाद की बात करें तो इस मैच में टीम अपने नियमित कप्तान मार्करम के साथ उतरेगी। ग्लेन फिलिप्स या हैरी ब्रूक की जगह हेनरिक क्लासेन को मौका मिल सकता है। वहीं मार्को यानसन और आदिल रशीद में से कोई एक नजर आ सकता है।

लखनऊ और हैदराबाद के स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, काइल मायर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टॉयनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई , निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डैनियल सैम्स, आवेश खान, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक।

सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह।

Related Articles

Back to top button