RajasthanSports

शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष) टूर्नामेंट में सात दिन तक चले लीग मुकाबलों के बाद अपने-अपने पूल में टाॅप पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। चैंपियनशिप में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं और संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर के बीच खेला जाएगा।
अखिल भारतीय विश्वविद्य़ालय संघ के बैनर के नीचे श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैंपियनशिप लीग मुकाबलों से नाॅक आउट दौर में प्रवेश कर गई है। पूल ए में मेजबानी श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने दो मैच जीतकर व एक मैच में वॉकओवर हासिल कर पहले स्थान पर रही और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
पूल बी में अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई, संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर ने अपने-अपने लीग के दो-दो मैच जीत कर बराबर अंक अर्जित किए एवं रन रेट के मामले में संबलपुर यूनिवर्सिटी, संबलपुर ने बाकी दोनों यूनिवर्सिटीज को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
पूल सी में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने अपने तीनों ही लीग मैच जीत कर पूल में पहला स्थान अर्जित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि पूल डी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर ने दो मैच जीतकर एवं एक मैच में वॉकओवर हासिल करते हुए पूल में प्रथम स्थान अर्जित करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर और श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनू के मध्य खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर के मध्य खेला जाएगा। इन दोनों मुकाबलों के विजेता के बीच सोमवार को फाइनल मुकाबला होगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services