GovernmentHealthUttar Pradesh

ऊषा मां पावरलिफ्टिंग एवं बरेली पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में आज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ I

संवाददाता – प्रेम आर्यन

बरेली मुख्य अतिथि अपर आयुक बरेली मंडल बरेली प्रीति जायसवाल ने कहा पॉवर लिफ्टिंग महिलाओं के लिए प्रदेश स्तर का आयोजन निश्चित रूप से बरेली के लिए बड़ी उपलब्धि है उन्होंने प्रदेश से आए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप इंटरनेशनल एवं नेशनल स्तर पर मेडल जीतकर अपने शहर एवं देश का मान बढ़ाएंगी I
विशिष्ट अतिथि रंजना सोलंकी ने कहा महिलाएं आज हर श्रेत्र में आगे हैं और पॉवर लिफ्टिंग जैसे खेल में भी अपना दम खम दिखा रही हैं I
इससे पूर्व आज दूसरे दिन के खेलों का शुभारंभ महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य पुष्पा पाण्डेय ने किया I
प्रतियोगिता में प्रदेश की 72 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया I

इसी अवसर पर महिला सशक्तिकरण के तहत डॉ. कविता अरोरा, राज वाला, पल्लवी सक्सेना, अर्चना राजपूत, रिदम शर्मा, डॉ. प्रीति वर्मा, राखी गंगवार, डॉ. मधु गुप्ता, दीपमाला पाण्डेय, रीता सिंह और ममता सक्सेना को सम्मानित किया गया I
कार्यक्रम अतिथियों का स्वागत के. एन सिंह, एस. पी सिंह, सुमन सिंह, राहुल शुक्ला, मुकेश कुमार, रंजन सिंह, संजय वर्मा, रवि सिंह और कार्यक्रम का संचालन संतोष पांडे के द्वारा किया गया I

Related Articles

Back to top button