State NewsUttar Pradesh

महापौर ने कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे कंबल व कैप

जनवरी की कड़ाके की ठंड को देखते हुए बरेली के महापौर डॉ. उमेश गौतम एवं उनके पुत्र पार्थ गौतम द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम और विष्णु इंटर कॉलेज परिसर में विशाल कंबल व कैप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत बांकेबिहारी मंडल, हरमिलाप मंडल और पं. दीनदयाल मंडल के हजारों जरूरतमंद महिला-पुरुषों को कंबल व टोपी वितरित की गई। इस अवसर पर संबंधित मंडलों के अध्यक्ष एवं पार्षदगण भी उपस्थित रहे।

कंबल वितरण करते हुए पार्थ गौतम ने कहा कि चुनाव के समय नेता जनता के बीच आते हैं, वादे करते हैं और बाद में दिखाई नहीं देते, लेकिन बरेली की जनता ने उनके पिता डॉ. उमेश गौतम को चुना है, जो हमेशा जनता के बीच सक्रिय रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जरूरत या समस्या के समाधान के लिए जनता बड़े डाकखाने के सामने स्थित महापौर कार्यालय आ सकती है, जहां हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्थ फाउंडेशन द्वारा दीपावली, होली जैसे पर्व हजारों परिवारों के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए गए हैं और आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि वे निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में समर्पित हैं, चाहे वह शहर का विकास हो या आम जनमानस की समस्याएं। आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वास्थ्य संबंधी मामलों में जरूरतमंदों को लगातार सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस भीषण ठंड में लगातार सातवीं बार कंबल व कैप वितरण किया जा रहा है, जो मंडलवार पूरे शहर में जारी रहेगा, जिससे लाखों लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि पार्थ फाउंडेशन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर गर्म चाय का वितरण किया जा रहा है तथा रक्षाबंधन के अवसर पर 20 हजार बहनों से राखी बंधवाकर उपहार दिए गए। महापौर ने कहा कि “हम हर पल, हर वक्त बरेलीवासियों के बीच हैं और रहेंगे। आप सबके सहयोग से बरेली को ‘चमकता बरेली, बदलता बरेली’ बनाकर रहेंगे।”

कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर उपसभापति नरेंद्र सिंह, निवर्तमान उपसभापति पार्षद सर्वेश रस्तोगी, गरिमा अग्रवाल, सोनिया अतुल कपूर, राजीव कश्यप, मोहित अरोड़ा, कन्हैया राजपूत, अजय चौहान, मुनेंद्र यादव, राजू मिश्रा, संजू गुप्ता, नीरज रस्तोगी, सुभाष पांडे, प्रद्युम्न, अनुभव, दिवेश, बबलू पटेल सहित अनेक सम्मानित पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button