Haryana

किसान आंदोलन के बीच मनोहर सरकार इन तीन फसलों की MSP रेट पर करेगी खरीददारी

सान आंदोलन के बीच हरियाणा( में हर बार की तरह इस साल भी सरसों, चना, सूरजमुखी और समर मूंग की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएमसपी) पर होगी। मार्च से पांच जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को सूरजमुखी का तेल भी मिलना शुरू हो जाएगा।

5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की होगी खरीद 

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को रबी फसलों की खरीद की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में रबी फसलों की खरीद शुरू की जाएगी। 5650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी। 5440 रुपये प्रति क्विंटल चना खरीदा जाएगा।

33 हजार 600 टन समर मूंग की पैदावार होने की संभावना

15 मई से 8558 रुपये क्विंटल की दर से समर मूंग की खरीद की जाएगी। इसी प्रकार एक से 15 जून तक 6760 रुपये प्रति क्विंटल सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। इस सीजन में प्रदेश में 50 हजार 800 टन सूरजमुखी, 14 लाख 14 हजार 710 टन सरसों, 26 हजार 320 टन चना तथा 33 हजार 600 टन समर मूंग की पैदावार होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Event Services