दबंगों की दबंगई से बेघर परिवार ने सीएम योगी से लगाई गुहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार अधिकारियों को यह निर्देश दिए जाते हैं कि किसी भी गरीब, मजदूर या लाचार व्यक्ति के साथ अन्याय न हो। इसके बावजूद, कुछ अधिकारी निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला कौशांबी जिले से सामने आया है, जहां एक परिवार दबंगों और पुलिस की मिलीभगत से घर से बेदखल कर दिया गया। अब यह पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने लखनऊ पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ज्योति देवी अपने बेटे, बहू और पोते-पोतियों के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता दरबार में पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वे बीते 14–15 वर्षों से कौशांबी जिले में स्थित अपने मकान में रह रही थीं, जिसे उन्होंने खुद बनाया था।
ज्योति देवी ने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने स्थानीय पुलिस से साठगांठ कर उनके मकान पर जबरन कब्जा कर लिया और उन्हें परिवार समेत घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि चौकी इंचार्ज शशिकांत मिश्रा और विपक्षी बलराम तिवारी ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उनके वैध मकान पर कब्जा कर लिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा साझा की और कहा कि यदि अब भी उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।
यह मामला एक बार फिर प्रदेश में कमजोर वर्गों के साथ हो रहे अन्याय और प्रशासनिक निष्क्रियता को उजागर करता है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601