National
महामारी से निपटने में रक्षा मंत्रालय के प्रयासों का रक्षामंत्री ने लिया जायजा, CDS समेत कई अधिकारियों से की बात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कोविड-19 महामारी से निपटने में रक्षा मंत्रालय के प्रयासों का जायजा लिया। रक्षा मंत्री ने देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, रक्षा सचिव, DRDO के चेयरमैन समेत अन्य अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए महामारी के संकट के समाधान को लेकर उठाए गए कदमों पर विस्तार से बातचीत की।

बता दें कि आज विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर ट्रेड्रोस अधनम घेब्रेसेयस ने कहा है कि यह आशाजनक है कि महामारी के दौरान देश अपनी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के प्रयास शुरू कर रहे हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।




