अपैरल ग्रुप ने लखनऊ के फीनिक्स पलासियो मॉल में विक्टोरियाज़ सीक्रेट का नया ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर लॉन्च किया

लखनऊ, सितम्बर 2025:
दुनियाभर में मशहूर ब्रांड विक्टोरियाज़ सीक्रेट ने लखनऊ में अपनी नई पहचान बनाई है। फीनिक्स पलासियो मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर कंपनी ने अपना नया ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर लॉन्च किया है।
स्टोर का डिज़ाइन आधुनिक है और ग्राहकों के लिए आसान नैविगेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे उनका शॉपिंग अनुभव और भी बेहतर हो। यहाँ विक्टोरियाज़ सीक्रेट के सिग्नेचर ब्रा और पैंटीज़, लॉन्जरी, स्पोर्ट्स वियर, स्लीपवियर कलेक्शन, साथ ही फाइन फ्रेगरेंस, बॉडी लोशन, मिस्ट, लिप केयर और अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं।
स्टोर में ग्राहकों को फ्री पर्सनलाइज्ड ब्रा फिटिंग सेशन की सुविधा दी गई है, जिसके लिए किसी अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।
इस अवसर पर एपैरल ग्रुप इंडिया के सीईओ अभिषेक बाजपेयी ने कहा—
“लखनऊ एक जीवंत और तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है, जहाँ रिटेल अनुभवों की माँग काफी अधिक है। विक्टोरियाज़ सीक्रेट ब्यूटी असॉर्टमेंट को यहाँ पेश करके हम न सिर्फ ब्रांड को यहाँ के लोगों के लिए और सुलभ बना रहे हैं, बल्कि ग्राहकों के लिए एक प्रीमियम वातावरण भी तैयार कर रहे हैं।”
स्टोर का समय: सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक
पता: विक्टोरियाज़ सीक्रेट, फीनिक्स पलासियो मॉल, ग्राउंड फ्लोर, सेक्टर-7, अमर शहीद पथ, गोमती नगर, लखनऊ, अर्दोनामऊ, उत्तर प्रदेश-226010
विक्टोरियाज़ सीक्रेट एंड कंपनी (VSCO):
यह दुनिया की अग्रणी स्पेशलिटी रिटेलर कंपनी है, जो लॉन्जरी, स्पोर्ट्स वियर, कैज़ुअल स्लीपवियर, स्विम, लाउंज कलेक्शंस के साथ-साथ प्रेस्टीज फ्रेगरेंस और बॉडी केयर प्रोडक्ट्स की पेशकश के लिए जानी जाती है।
कंपनी के अंतर्गत Victoria’s Secret और Pink जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। साथ ही, Adore Me डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड है, जो हर साइज और बजट की महिलाओं के लिए इंटिमेट्स पेश करता है।
कंपनी का ग्लोबल नेटवर्क 70 देशों में 1,380 से अधिक रिटेल स्टोर्स और 30,000+ एसोसिएट्स के साथ फैला हुआ है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601