तकनीकी शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यक जरूरत है : वीरेंद्र कुमार सिंह I

बदायूं : समग्र विकास संस्थान, बदायूं के तत्वाधान में “क्राई- चाइल्ड राइट्स एंड यू” के सहयोग से आज ब्लॉक जगत के ग्राम खिरिया रहलू में डिजिटल लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया, जिसमें जिला बदायूं के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह जी के द्वारा डिजिटल लर्निंग सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया I
BSA महोदय ने केंद्र पर उपस्थित बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के साथ साथ बदलते समय के साथ अपने कौशल को भी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया I उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी के जीवन में एक उद्देश्य का होना अति आवश्यक है I बिना उद्देश्य के हम अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर नहीं हो सकते। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अपने प्रयासों को जारी रखना होगा, तभी हम सहजता से लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था अध्यक्ष राजकुमार शर्मा जी ने बच्चों को तकनीकी की शिक्षा के माध्यम से जीवन में उच्च स्तर पर कदम रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और पूरे मन से नियमित अपनी शिक्षा को पूरा करने के लिए जागरूक किया I कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वयक साक्षी शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था स्टाफ से अयान खान, विशाल दीक्षित, गौरव कुमार, तथा बुशरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा I इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता पाठक के साथ-साथ के गांव के अभिभावक व लगभग 40 बच्चे उपस्थित रहे I

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601