टंडन पहुंचे राधा स्वामी डेरा ब्यास , बाबा गुरिंदर सिंह से लिया आशीर्वाद
चंडीगढ़, 14 मई। चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उम्मीदवार संजय टंडन सोमवार को अपने चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच
राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास पहुंचे। उन्होंने राधा स्वामी सत्संग के डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता स्व बलराम जी दास टंडन के जीवन को समर्पित पुस्तक जिसका शीर्षक “बलरामजी दास टंडन – एक प्रेरक चरित्र” है, भेंट की | उन्होंने बाबा गुरिंदर सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट किया।
उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास सही मायने में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को चरितार्थ करता है, उनके द्वारा समाज के प्रति सेवा भाव से किए जा रहे कार्य अति सराहनीय हैं। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का मानवता के लिए संदेश है कि हर परिस्थिति में सादा जीवन व्यतीत करें और शुद्ध शाकाहारी भोजन करने के साथ नशीले पदार्थों से दूर रहने की हर व्यक्ति को प्रेरणा देते हैं।उनकी पुस्तक को देख कर डेरा ब्यास मुखी बाबा जी ने बलराम जी दास टंडन को याद करते हुए कहा कि उनका भी डेरे के प्रति काफी लगाव रहा है |
टंडन ने भी बताया कि जब भी वो इधर आते थे तब तब वे राधा स्वामी डेरा ब्यास में माथा टेकने पक्का आते थे | उन्होंने यहाँ की संगत की तारीफ़ करते हुए कहा कि करोड़ों संगत जिस प्रकार से एक अनुशासन की पालना करती है वो अद्भुत है | संगत अपने आप सेवा के भाव से लोगों के बीच भांति भांति ढंग से सेवा करती है | कोई लंगर सेवा तो कोई जूताघर सेवा तो कोई संगत को बैठाने की सेवा तो कोई दरी आदि बिछाने की सेवा तो कोई झाड़ू साफ़ सफाई आदि की सेवा करके अपने आप को धन्य मानता है | ये ही यहाँ की खासियत है |
टंडन पहुंचे राधा स्वामी डेरा ब्यास , बाबा गुरिंदर सिंह से लिया आशीर्वाद
चंडीगढ़, 14 मई। चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उम्मीदवार संजय टंडन सोमवार को अपने चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच
राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास पहुंचे। उन्होंने राधा स्वामी सत्संग के डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पिता स्व बलराम जी दास टंडन के जीवन को समर्पित पुस्तक जिसका शीर्षक “बलरामजी दास टंडन – एक प्रेरक चरित्र” है, भेंट की | उन्होंने बाबा गुरिंदर सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट किया।
उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास सही मायने में एकात्म मानववाद के सिद्धांत को चरितार्थ करता है, उनके द्वारा समाज के प्रति सेवा भाव से किए जा रहे कार्य अति सराहनीय हैं। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों का मानवता के लिए संदेश है कि हर परिस्थिति में सादा जीवन व्यतीत करें और शुद्ध शाकाहारी भोजन करने के साथ नशीले पदार्थों से दूर रहने की हर व्यक्ति को प्रेरणा देते हैं।उनकी पुस्तक को देख कर डेरा ब्यास मुखी बाबा जी ने बलराम जी दास टंडन को याद करते हुए कहा कि उनका भी डेरे के प्रति काफी लगाव रहा है |
टंडन ने भी बताया कि जब भी वो इधर आते थे तब तब वे राधा स्वामी डेरा ब्यास में माथा टेकने पक्का आते थे | उन्होंने यहाँ की संगत की तारीफ़ करते हुए कहा कि करोड़ों संगत जिस प्रकार से एक अनुशासन की पालना करती है वो अद्भुत है | संगत अपने आप सेवा के भाव से लोगों के बीच भांति भांति ढंग से सेवा करती है | कोई लंगर सेवा तो कोई जूताघर सेवा तो कोई संगत को बैठाने की सेवा तो कोई दरी आदि बिछाने की सेवा तो कोई झाड़ू साफ़ सफाई आदि की सेवा करके अपने आप को धन्य मानता है | ये ही यहाँ की खासियत है |
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601