Sports

चंदौसी पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो कलर बैल्ट प्रमोशन टेस्ट आयोजित

मुरादाबाद / चंदौसी : संभल ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में नगर के चंदौसी पब्लिक स्कूल में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का कलर बैल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ जिसमे चंदौसी ताइक्वांडो अकादमी, सेंट थॉमस ताइक्वांडो एकेडमी, सीपीएस ताइक्वांडो एकेडमी, ग्लोबल ताइक्वांडो एकेडमी के कुल 75 खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट दिया जिसमे संतराम, शिवानी, अयान अग्रवाल, पूर्णिमा सिंह, सिद्धार्थ कुमार, विराट त्रिपाठी, दीप्ति, वंश प्रताप सिंह परमार, शोर्य प्रताप सिंह, अभिनव, तनीश गौतम, शांतनु सैनी, अक्षत श्रीवास्तव, पाखी, नक्ष मखीजा, दीपक, अतुल, दीपिका ने येलो बैल्ट का टैस्ट दिया अर्जित चौधरी, संयम गुप्ता, जिज्ञासा, अन्वी सिंह, सर्वश्रेष्ठ, सृष्टि, रितिका, अनुष्का, पावनी, मुस्कान गुप्ता, कनिष्का, पावनी सैनी, रूद्र चौधरी, शोएब, खनक, प्रिशा, गुनिशा बिंदल ने ग्रीन बैल्ट गरिमा यादव, देव, आरव, निकुंज सैनी, सत्यम, दिव्यांशी वर्मा ने ग्रीन बैल्ट का टैस्ट दिया। अहान, सोहम, तृषा अरोरा, हुकुम सिंह, अश्विन गुप्ता, पिंकी, ने ब्लू बैल्ट का टैस्ट दिया तथा अंश, श्याम यादव, निवेश, मनन सिंह आदि ने रेड 1 बैल्ट का टेस्ट दिया। परीक्षक के तौर पर अजय, पीयूष, डॉली, अनन्या, ऋषभ, रेखा रहीं सीनियर खिलाड़ियों में पूर्वी, दीक्षा, आराध्या ने सहयोग किया इस मौके पर जिला ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि कड़ी मेहनत के बाद खिलाड़ी का बैल्ट टैस्ट होता है इस परीक्षा में खिलाड़ियों की पूमस, सेल्फ डिफेंस, किक्स, पंच, बोर्ड ब्रेकिंग व फिजिकल टेस्ट लिया जाता है उसी आधार पर खिलाड़ी को अंक दिए जाते हैं इस अवसर पर चंदौसी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अवध कुमार शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button