फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में सनबर्न रीलोड ने रचा संगीत और ऊर्जा का इतिहास

बरेली, 29 दिसंबर 2025:
फीनिक्स यूनाइटेड बरेली में आयोजित सनबर्न रीलोड ने शहर के एंटरटेनमेंट सीन को नई ऊंचाई दी। अंतरराष्ट्रीय ईडीएम कलाकार सियाना कैथरीन और रैवेटेक की जबरदस्त लाइव परफॉर्मेंस ने हजारों संगीत प्रेमियों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।
फीनिक्स यूनाइटेड मॉल पूरी तरह म्यूजिक की मदहोशी, रंगीन लाइट्स और युवा जोश से सराबोर नजर आया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। दमदार बीट्स, आधुनिक लाइटिंग और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रोडक्शन क्वालिटी ने इस शाम को सचमुच यादगार बना दिया।

सनबर्न रीलोड के आयोजन ने बरेली के युवाओं में नए जोश और उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने इसे अपने अनुभवों में से एक बेहतरीन म्यूजिकल नाइट बताया।
इस मौके पर फीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ), श्री संजीव सरीन ने कहा,
“सनबर्न रीलोड को बरेली में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी यह साबित करती है कि बरेली अब बड़े म्यूजिक और लाइफस्टाइल इवेंट्स के लिए पूरी तरह तैयार है। फीनिक्स यूनाइटेड बरेली आगे भी अपने विज़िटर्स के लिए ऐसे ही नए और शानदार अनुभव लेकर आता रहेगा।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601



