Jyotish

सन नियो लेकर आ रहा है भावना उपाध्याय का पहला ज्योतिष–वास्तु आधारित शो ‘मोहे लागी लगन’

सन नियो अपने दर्शकों के लिए एक नया वीकेंड ओरिजिनल शो ‘मोहे लागी लगन’ लेकर आ रहा है, जिसमें मशहूर ज्योतिषाचार्य भावना उपाध्याय नजर आएंगी। यह कार्यक्रम शनिवार, 31 जनवरी से सुबह 8:30 बजे शुरू होगा और हर शनिवार व रविवार प्रसारित किया जाएगा।

इस शो के माध्यम से दर्शकों को जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं पर मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्रम में ज्योतिष, वास्तु, ग्रह दोष और ग्रहों के प्रभाव जैसे विषयों को सरल और सहज भाषा में समझाया जाएगा, ताकि आम दर्शक भी इन्हें आसानी से समझ सकें और अपने जीवन में अपनाकर सकारात्मक बदलाव ला सकें।

‘मोहे लागी लगन’ में भावना उपाध्याय यह बताएंगी कि ग्रहों की चाल, वास्तु के नियम और छोटे-छोटे उपाय किस तरह हमारे रोज़मर्रा के जीवन को प्रभावित करते हैं। शो का उद्देश्य न केवल समस्याओं की जड़ तक पहुँचना है, बल्कि उनके सरल और प्रभावी समाधान भी प्रस्तुत करना है, जिससे जीवन में संतुलन और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।

यह पहली बार है जब किसी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) पर ज्योतिष आधारित शो लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही, यह भावना उपाध्याय का भी पहला जीईसी शो है, जो इस कार्यक्रम को और खास बनाता है। अपने शांत स्वभाव और गहन ज्ञान के लिए जानी जाने वाली भावना उपाध्याय इस शो में ज्योतिष को बेहद सहज अंदाज़ में दर्शकों तक पहुँचाएंगी, ताकि हर उम्र के दर्शक इससे जुड़ सकें।

अपने उत्साह को साझा करते हुए भावना उपाध्याय ने कहा, “‘मोहे लागी लगन’ मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह सन नियो जैसे जीईसी प्लेटफॉर्म पर मेरा पहला शो है। ज्योतिष और वास्तु ने मेरे जीवन को हमेशा दिशा दी है और अब मुझे खुशी है कि मैं यह ज्ञान एक बड़े दर्शक वर्ग के साथ साझा कर पा रही हूँ। मेरा उद्देश्य लोगों को उनकी परेशानियाँ समझाने और ग्रह विज्ञान व सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से सरल समाधान देने का है।”

अपने अनोखे विषय और वीकेंड स्लॉट के साथ ‘मोहे लागी लगन’ सन नियो की प्रोग्रामिंग में एक नई आध्यात्मिक और ज्ञानवर्धक पेशकश जोड़ता है, जो मनोरंजन के साथ-साथ जीवन को बेहतर बनाने की सीख भी देगा।

देखिए ‘मोहे लागी लगन’ 31 जनवरी से, हर शनिवार और रविवार सुबह 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।


Related Articles

Back to top button