Entertainment

बरेली में होगी ‘सुफ़ी नाइट’ – निज़ामी ब्रदर्स देंगे यादगार प्रस्तुति

बरेली, 15 सितम्बर।
बरेली शहर जल्द ही सुफ़ी संगीत की रूहानी महफ़िल का गवाह बनने जा रहा है। एचडीएफसी बैंक की प्रस्तुति और फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में आयोजित होने वाली ‘सुफ़ी नाइट’ में मशहूर निज़ामी ब्रदर्स अपनी यादगार प्रस्तुति देंगे।

यह भव्य आयोजन 20 सितम्बर 2025, शनिवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सुफ़ियाना सजावट, पारंपरिक परिधान और रंग-बिरंगे जज़्बातों से सराबोर माहौल देखने को मिलेगा।

टिकट और आरक्षण

  • टिकट बुकिंग : BookMyShow पर उपलब्ध
  • टेबल रिज़र्वेशन : +91-8354002977

आयोजन से जुड़े सहयोगी

  • Event Organizer – Drix Entertainment
  • Beverage Partner – Medusa
  • Advertisement Partner – Prakash Art
  • Fitness Partner – Onyx Fitness
  • Radio Partner – Big FM
  • Household Care Partner – Polyzyme

बरेलीवासियों के लिए यह शाम संगीत और सूफ़ियाना अंदाज़ का अनूठा संगम साबित होगी, जिसमें निज़ामी ब्रदर्स की जादुई आवाज़ श्रोताओं को रूहानी सफ़र पर ले जाएगी।

Related Articles

Back to top button