EducationUttar Pradesh

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, बरेली में खिलाड़ी प्रतिभा सम्मान समारोह

बरेली : विद्यालय के खिलाड़ियों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के करीब एक हज़ार छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख थे – बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल, फरीदपुर के विधायक प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी लाल, मीरगंज के विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, बिथरी चैनपुर के विधायक, डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा जी, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉक्टर केशव अग्रवाल, प्रो-चांसलर डॉक्टर अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक, डॉक्टर शरद अग्रवाल, रतन गुप्ता सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस अवसर को सुशोभित किया।

इस समारोह में लगभग एक हजार बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने विभिन्न खेलों में पदक जीते और विजेता रहे। हमारे विद्यालय के उन सभी छात्रों को विशिष्ट अतिथियों ने पदक व प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया। उनके साथ ही , अन्य विद्यालयों व ब्लॉकों से आये सभी खिलाडियों को भी माननीय अतिथितियों ने पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। हमारे आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों को विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर सौरभ कुमार अग्रवाल ने शाल और स्मृति चिन्ह भेंट किया, जबकि विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रियंका सरकार ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।

यह एक भव्य आयोजन था, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित व अति सम्मानित शख्सियतों की उपस्थिति से प्रेरणा मिली जो कि हमारे विद्यालय के लिए
बहुत ही सम्मान की बात है।

Related Articles

Back to top button