State NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में सोलर रूफटॉप क्रांति: राज्य की तेजी तीसरे स्थान पर

लखनऊ, 18 नवंबर 2025 – उत्तर प्रदेश ने सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल कर लिया है। राज्य में लगभग 2,75,936 घरों (लगभग 2.75 लाख) में रूफ-टॉप सोलर सिस्टम स्थापित किए जा चुके हैं, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर पर है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, यह काम प्रधानमंत्री “सूर्या घर” योजना के अंतर्गत तेजी से हो रहा है। इस योजना ने खासकर ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर इलाकों में सस्ती और निरंतर बिजली पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई है।

  • इन सौर सिस्टमों से घरेलू बिजली बिल में 15–20% की कटौती हुई है, जिससे परिवार शिक्षा, स्वास्थ्य और बचत में अतिरिक्त खर्च कर सकते हैं।
  • छोटे व्यवसाय – जैसे वेल्डिंग की दुकानें, आटा चक्कियाँ, किराना स्टोर और मोबाइल रिपेयर शॉप्स – अब बिजली कटौती की परेशानी कम झेलते हैं, और उनकी आय में सुधार हुआ है।
  • सब्सिडी के रूप में अब तक ₹1,808.09 करोड़ जारी किए गए हैं, जिससे जनता में भरोसा बढ़ा है।
  • प्रमुख जिलों में जैसे लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर और बरेली में सोलर इंस्टॉलेशन की संख्या भरी है — अकेले लखनऊ में 4,271 यूनिट्स स्थापित की गई हैं।
  • उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2027 तक कुल 8 लाख सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित किए जाएँ।
  • राज्य की रूफ-टॉप सोलर क्षमता अब 800 MW तक पहुँच चुकी है।
  • ऊर्जा विभाग ने दैनिक इंस्टॉलेशन लक्ष्य बढ़ाकर 1,300 यूनिट प्रति दिन कर दिया है, जिससे स्वच्छ ऊर्जा को गति मिल रही है।

Related Articles

Back to top button