सिख समुदाय भी चार सो पार के संकल्प मे भागीदार होगा – सरदार गुरप्रीत सिंह
कुरुक्षेत्र 9 मई :- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी एवं सद्भाव अभियान के लोकसभा चुनाव के प्रभारी के रूप मे आज पत्रकारवार्ता मे सरदार गुरप्रीत सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सिख समुदाय के लिये बहुत काम किया है जिन मे विशेष रूप से करतारपुर कॉरीडोर बनाया जाना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना भगवान राम जी का भव्य मंदिर, सिख समाज की भावना करतारपुर कॉरीडोर से जुड़ी हुई है कोरीडोर बनने से पूरे देश का सिख समाज मोदी जी का मुरीद हो गया है इतना ही नहीं छोटे शाहीबजादो की याद मे वीर बाल दिवस की घोषणा करना तथा सिख गुरुओं की याद में 550 साला व 350 साला समागम देश भर मे मनाए जाने की घोषणा हुई जिस कारण प्रदेशों के मुख्यमंत्रीयो ने अपने अपने आवासों पर गुरुग्रंथ साहब जी का प्रकाश कर बड़े समागम हुए तथा स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर बड़ा समागम किया जिस मे देश भर के बड़े जFथेदायर भी शामिल हुये | सिख समुदाय के हर प्रोग्राम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने सर पर खंडे वाला रुमाला बांध कर गुरुग्रंथ साहब जी को दंडवत प्रणाम करते रहते है इसके अलावा कई योजनाये सीखो के लिये चलाई है
उन्होंने बताया है की अब सिख समाज का फर्ज है की भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिये कमल का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करे व मोदी जी के संकल्प 400 पार के लक्ष्य में सिख समुदाय सहयोगी बने |
कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी नवीन जिंदल के बारे मे कहा की कुरुक्षेत्र के लोग भाग्यशाली है उन्हे समाज सेवक उमीदवार मिला है इसलये 25 मई को कमल का बटन दबाकर नवीन जिंदल जी को विजय बनाये जिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधान मंत्री बनकर सिख समाज के लिये जादा कार्य करने की शक्ति प्राप्त हो |
पत्रकार वार्ता से पहले कुरुक्षेत्र जिला परिषद के पूर्व चेयरमेन गुरदयाल सिंह सुनहेड़ी जी ने गुरूप्रीत जी को फूलों का गुलदस्ता देकर कर स्वागत किया तथा मोजूद कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओ से स्वागत किया |
इस अवसर पर भाजपा कुरुक्षेत्र लोकसभा मीडिया प्रभारी शेलेश वत्स , विकसित भारत विकसित हरियाणा के सयोजक रघुमल भट्ट, भाजपा हरियाणा अनु. मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामपाल पाली, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव रेखा बाल्मीकि जी, दीपक रत्न व अन्य
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601