Uncategorized

उत्तराखंड परिवहन निगम को झटका – दिल्ली मार्ग पर चार BS‑4 वॉल्वो बसें बाहर

दिल्ली सरकार के बढ़ते प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने के लिए नए पर्यावरण नियम लागू किए गए, जिनके तहत BS‑4 डीज़ल वॉल्वो बसों का दिल्ली में प्रवेश बंद कर दिया गया। इन बसों में उत्तराखंड परिवहन निगम की कुल 52 सुपर‑डीलक्स वॉल्वो बसें शामिल थीं। आदेश के बाद से इनमें से 40 बसें दिल्ली और गुरुग्राम रूट पर संचालित नहीं हो पा रही हैं

निगम को आर्थिक और संचालन संबंधी संघर्ष

  • प्रभावित बसों की संख्या: पहले 29 तक चलने वाली वॉल्वो बसें वर्तमान में घटकर केवल 7 रह गई हैं ।
  • यात्रियों की परेशानियाँ: अब बसें आने में लंबा समय लग रही हैं, यात्रियों को ट्रैवल प्लान में बदलाव करना पड़ रहा है।
  • आर्थिक दबाव: निगम को हर रूट पर केवल सात BS‑6 वॉल्वो बसें ही भेजने की अनुमति मिली है, जिससे परिचालन घाटा बढ़ने की संभावना है ।
पहलूविवरण
किन बसों पर बैनBS‑4 डीज़ल वॉल्वो
कुल प्रभावित बसें40 (52 में से)
बची हुई बसें7 BS‑6 वॉल्वो बसें
निगम का कदमBS‑6, CNG व इलेक्ट्रिक बसें लाना

पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए भी सुचारू संचालन बनाए रखना। दूसरी ओर, यात्री असुविधा और संभावित राजस्व हानि को संभालना भी प्रशासन के लिए बड़ी ज़िम्मेदारी है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button