State NewsUttar Pradesh

माधव बाड़ी स्थित मठिया मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं भजन संध्या सम्पन्न

बरेली। माधव बाड़ी स्थित चौराहा वाली मठिया, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर परिसर में इस मंगलवार भजन संध्या, हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री मंगलेश्वर महादेव शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान के साथ की गई। वर्तमान में मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है।

मंदिर समिति के अनुसार, मंगलवार के दिन महादेव के प्रकट होने की मान्यता को ध्यान में रखते हुए शिवलिंग का नाम ‘श्री मंगलेश्वर महादेव’ रखा गया है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक जगदीश भाटिया ने “हरे कृष्णा हरे राम महा मंत्र” के साथ भजन संध्या का शुभारम्भ किया। उन्होंने “राम कहने से तर जाएगा” और “राम राम हिरे मोती” जैसे भक्तिमय भजनों से वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम में छोटे बच्चों को श्रीराम जी की पुस्तकें वितरित की गईं, जिनमें राम-नाम लिखने के लिए प्रेरित किया गया। मंदिर समिति ने बताया कि बच्चों के जीवन में राम-नाम के संस्कार विकसित करने हेतु यह पहल की गई है, और अधिक से अधिक बच्चे पुस्तक पूरी कर अपने भक्ति भाव को प्रदर्शित कर रहे हैं।

भजन संध्या में माधव बाड़ी क्षेत्र के भक्तों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button