HaryanaSocial

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की होगी मैपिंग :- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

  • सुरक्षा बलों की दस कंपनियों की मांग भेजी गई
  • ईवीएम को नहीं किया जा सकता हैक, पूर्ण रूप से विश्वसनीय
  • एमसीसी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 6-6 उड़नदस्ते क्रियाशील
  • सी-विजिल ऐप पर दर्ज करवाएं शिकायत
  • मतदान की अपील संबंधित प्रचार सामग्री के लिए एथोरिटी पत्र जरूरी
  • मतदाता जागरूकता के लिए चलाया जा रहा स्वीप अभियान
  • मतदाता किसी भी प्रलोभन अथवा दवाब में आकर न करें मतदान
  • पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया जारी
  • चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसी अजय कुमार ने मीडिया को दी जानकारी
    रोहतक, 19 मार्च : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने के लिए मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
    अजय कुमार ने कहा कि सेक्टर अधिकारी इस कार्य में लगे हुए हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करके सूची तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। चुनाव के दृष्टिकोण से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा बलों की 10 कंपनियों की मांग की गई है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संशय को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग द्वारा इस संबंध में स्पष्ट गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम पूर्ण रूप से सुरक्षित है और इसे हैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम चरण की चेकिंग का कार्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि रेंडमाइजेशन के माध्यम से ईवीएम को विधानसभा क्षेत्र व मतदान केंद्रों पर भेजा जाता है। ईवीएम जानकारी के लिए चुनाव आयोग ने पोर्टल भी बना रखा है।
    उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रचार सामग्री 24 घंटे, 48 घंटे व 72 घंटे के हिसाब से हटाने की गतिविधियां लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिला की हर एक विधानसभा क्षेत्र में 6-6 उडऩ दस्ते काम कर रहे हैं। इसके अलावा कोई भी नागरिक सी-विजिन ऐप पर शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायत प्राप्त होने के 100 मिनट के भीतर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन अथवा कार्यकर्ता अपने घर अथवा निजी संपत्ति पर पार्टी का झंडा लगा सकता है। लेकिन अगर वह पार्टी प्रत्याशी के लिए मतदान की अपील करने संबंधी प्रचार सामग्री लगाएगा तो इसके लिए उसे संबंधित प्रत्याशी से अथॉरिटी पत्र लेना होगा। इस खर्च को प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा।
    उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एडीसी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों की सहायता ली जाएगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के दबाव में आकर किसी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान न करें। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों के मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिला में 18 से 19 वर्ष के नए मतदाता जिनकी संख्या 11496 हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों से संपर्क किया जाएगा और आयोग के दिशा निर्देशानुसार उनसे मतदान हेतु विकल्प चुनने के लिए कहा जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा कार्यक्रम आयोजन के लिए स्थान निर्धारित किए जाएंगे। इसके लिए पूर्ण अनुमति लेनी होगी। इसी प्रकार रैली, रोड शो, वाहनों व लाउडस्पीकर आदि के लिए भी पूर्व अनुमति लेनी होगी। प्रचार सामग्री पर प्रकाशक व प्रिंटर का नाम होना जरूरी है।
    उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि रोहतक संसदीय क्षेत्र में 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार मतदाताओं की संख्या 1863973 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 986777 है। इसी प्रकार महिला मतदाताओं की संख्या 877196 है। संसदीय क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 1884 है, जबकि गांव की संख्या 547 है। उन्होंने बताया कि रोहतक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महम, गढ़ी-सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर, बहादुरगढ़, बदली, झज्जर, बेरी व कोसली विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services