Biz & Expo

कारोबार के शुरुवात में ही छ: सौ अंक से अधिक गिरा सेंसेक्स, HDFC बैंक, L&T के शेयर गिरे

एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 600 अंक तक लुढ़क गए। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक संकेतों के बीच यह गिरावट देखने को मिली। BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर शुरुआती कारोबार में 617.10 अंक या 1.25 फीसद की गिरावट के साथ 48,599.42 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह NSE Nifty पर 201.35 अंक यानी 1.38 फीसद की टूट के साथ 14,356.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

Sensex पर ONGC के शेयर में सबसे ज्यादा पांच फीसद की टूट देखने को मिल रही थी। इसके अलावा L&T, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की जा रही थी। 

दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और पावरग्रिड के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी।

इससे पिछले सत्र में Sensex 585.10 अंक यानी 1.17 फीसद लुढ़ककर 49,216.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, NSE Nifty 163.45 अंक यानी 1.11 फीसद की गिरावट के साथ 14,557.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।  

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को विदेश संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1,258.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे और शुद्ध आधार पर लिवाल बने रहे।

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल में शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे। 

इसी बीच, ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसद की बढ़त के साथ 63.38 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। 

Related Articles

Back to top button