Sports

सहवाग ने कहा की गेंदबाज नहीं बल्कि कैसे बल्लेबाजों के कारण टीम इंडिया ने खोया बराबरी

भारत व इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 336 रन बनाए थे जिसे कहीं से भी कम स्कोर तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को 43.3 ओवर में ही खत्म कर दिया। इसमें कोई शक नहीं कि, इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों खास तौर पर कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या को इंग्लिश बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा टारगेट किया और उनकी गेंदों पर जमकर रन बनाए। 

कुलदीप यादव ने तो 10 ओवर में 84 रन दिए और वो भारत की तरफ से वनडे में अपने स्पेल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने सिर्फ 6 ओवर में 72 रन दे डाले। इसमें भी कोई शक नहीं है कि, भारतीय गेंदबाज समय रहते विकेट नहीं ले पाए और उनकी गेंदों पर जमकर रन बने, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का इस हार पर कुछ और ही कहना है। सहवाग ने कहा कि, भारतीय टीम को दूसरे मैच में हार गेंदबाजों नही बल्कि बल्लेबाजों की वजह से मिली और उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों को उनके पूरे ओवर डालने दिए और उनके खिलाफ आक्रामक रुख नहीं अपनाया जिसकी जरूरत थी। उन्होंने कहा कि, अगर भारतीय बल्लेबाज मोइन अली और आदिल रशीद के खिलाफ 15 से 20 रन और ज्यादा बनाते तो भारत का स्कोर 350 तक पहुंच जाता और इंग्लैंड के लिए इस लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। सहवाग ने कहा कि, वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जॉनी बेयस्टो ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को सेट होने का मौका ही नहीं दिया और उनके खिलाफ पहली ही गेंद से शॉट लगाए। भारतीय बल्लेबाजों का यही लचीला रुख टीम की हार का सबसे बड़ा कारण साबित हुआ। 

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।

आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.

हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services