एसबीआई लाइफ का ‘जॉली एंड पॉली’ अभियान लॉन्च

ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा बने ब्रांड एंबेसडर, आकांक्षा और ज़िम्मेदारी के संतुलन का संदेश
मुंबई, जनवरी 2026। भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में शामिल एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने नए ब्रांड अभियान ‘जॉली एंड पॉली’ की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत क्रिकेट जगत के सुपरस्टार ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश किया गया है, जो क्रमशः ‘जॉली’ और ‘पॉली’ के किरदार निभा रहे हैं। अभियान का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि जीवन की आकांक्षाएँ और पारिवारिक ज़िम्मेदारियाँ एक-दूसरे के विपरीत नहीं, बल्कि सही वित्तीय योजना के साथ साथ चल सकती हैं।एसबीआई लाइफ का यह अभियान कंपनी के ब्रांड विचार ‘अपने लिए, अपनों के लिए’ पर आधारित है। इसके माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि जब परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकता है।ऋषभ पंत द्वारा निभाया गया ‘जॉली’ का किरदार जीवन में उत्साह, उम्मीद और स्वतंत्र सोच का प्रतीक है। वहीं रवींद्र जडेजा का ‘पॉली’ किरदार शांति, भरोसे और दीर्घकालिक वित्तीय सोच को दर्शाता है। दोनों किरदार आम भारतीय परिवारों में होने वाली बातचीत को दर्शाते हैं, जहाँ व्यक्तिगत सपनों और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की जाती है।
इस अभियान के तहत एसबीआई लाइफ ने दो टेलीविजन कमर्शियल (TVC) भी जारी किए हैं। पहले टीवीसी में एक युवती के कुश्ती के क्षेत्र में करियर बनाने की कहानी दिखाई गई है, जहाँ परिवार की चिंता को जीवन बीमा की सुरक्षा से दूर किया जाता है। दूसरे टीवीसी में एक व्यक्ति को महिला अधिकार कानून के क्षेत्र में कदम रखते हुए दिखाया गया है, जहाँ वित्तीय सुरक्षा भविष्य की चिंताओं को कम करती है। दोनों ही फिल्मों का संदेश है कि जब अपनों से किए गए वादे सुरक्षित होते हैं, तब व्यक्ति अपने इरादों को मजबूती से पूरा कर सकता है।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस और सीएसआर प्रमुख श्री रवींद्र शर्मा ने कहा कि भारत में आकांक्षाओं को लेकर पीढ़ीगत बदलाव देखने को मिल रहा है। आज लोग परिवार की जिम्मेदारियों के साथ-साथ उद्देश्यपूर्ण जीवन जीना चाहते हैं और जीवन बीमा इस संतुलन को संभव बनाता है। ‘जॉली एंड पॉली’ इसी सोच को सरल और भरोसेमंद तरीके से प्रस्तुत करता है।
ब्रांड एंबेसडर ऋषभ पंत ने कहा कि देश के युवाओं के बड़े सपने हैं और सही अवसर मिलने पर वे उन्हें पूरा कर सकते हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने बताया कि यह अभियान लोगों को सोच-समझकर योजना बनाने के लिए प्रेरित करता है, ताकि वे अपने सपनों को पूरा करते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों से समझौता न करें।
एसबीआई लाइफ का यह अभियान एक दीर्घकालिक कहानी की शुरुआत है, जो जीवन, महत्वाकांक्षा और जिम्मेदारी के आधुनिक दृष्टिकोण को दर्शाता है। ‘जॉली और पॉली’ के माध्यम से कंपनी खुद को एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित करना चाहती है, जो जीवन के हर पड़ाव पर लोगों को सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करे।




