State NewsUttar Pradesh

बहराइच की सविता वर्मा मिसेज यूनिवर्स में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

बहराइच (उत्तर प्रदेश)। जिले की बेटी सविता वर्मा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही हैं। सविता वर्मा फिलीपींस में आयोजित होने जा रही मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पहले सविता वेस्ट एशिया का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

इस उपलब्धि की जानकारी प्रीति वर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सविता वर्मा की इस कामयाबी से जिले की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी। प्रीति वर्मा अपने फाउंडेशन के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए उभरते मॉडल्स को प्रशिक्षित करने का कार्य करती हैं।

उनकी संस्था विशेष रूप से लड़कियों और सभी आयु वर्ग की महिलाओं को मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मंच प्रदान करती है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पूर्व में भी मॉडलिंग की दुनिया में कई महिलाओं को पहचान दिलाई जा चुकी है।

सविता वर्मा की इस उपलब्धि से न सिर्फ बहराइच जिले में, बल्कि पूरे प्रदेश में गर्व की लहर है। समाज और युवतियों को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक प्रेरणादायी कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button