EducationUttar Pradesh

सौरभ अग्रवाल को मिला बेस्ट एमएसएमई इन स्कूल अवार्ड

बरेली। दिल्ली में हुए एसएमई बिज ग्रांड इवेंट्स एमएसएमई स्टार अवार्ड 2022 में माधवराव सिंधिया स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ अग्रवाल को सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने सौरभ को बेस्ट एमएसएमई इन स्कूल एजुकेशन कैटेगरी के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया है। कार्यक्रम में कई देशों के दूतावासों से जुड़े अधिकारी भी शामिल हुए। डॉ सौरभ ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मान पाना एक गौरव भरा पल था। कार्यक्रम में विभिन्न एमएसएमई वर्ग जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, कारपोरेट, आईटी, प्रौद्योगिकी, शिक्षा निवेश, ई-कॉमर्स आदि क्षेत्रों की नामी-गिरामी हस्तियों से संवाद करने का मौका मिला। यह भी एक अनोखा अनुभव रहा। पिछले दिनों ही डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल को दिल्ली में नेशनल अचीवर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया था। मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने उन्हें यह पुरस्कार दिया था। सौरभ को शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए चुना गया था। सौरभ की अगुआई में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल ने बरेली ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी नाम रोशन किया है। स्कूल को अभिभावकों की बेस्ट रैंकिंग मिली हुई है। इन दिनों स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए अभिभावक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services