सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि महिला विंग का विस्तार बूथ और गांव स्तर तक कमेटियों के गठन के माध्यम से किया जाएगा
स्त्री अकाली दल के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा के रूप में एक प्रभावी अभियान चलाने के लिए प्रेरक अगुवाई की है। उन्होने कहा कि स्त्री अकाली दल ने महिलाओं तक पहुंच बनाई है और बठिंडा में इसकी अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के ठोस प्रयासों का लाभ पार्टी उम्मीदवार बीबा हरसिमरत कौर बादल को मिला है , जिन्होने बड़े अच्छे अंतर से सीट जीती है।
इस अवसर पर बोलते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने स्त्री अकाली दल का विस्तार करने और राज्य के हर गांव और बूथ तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक योजना तैयार की है। उन्होने कहा,‘‘ हमने बूथ, गांव, सर्कल और हलको की कमेटियों के चुनाव को उनके संबंधित अध्यक्षों की अध्यक्षता में सुनिश्चित करने का फैसला किया है। हम स्त्री अकाली दल की जिला स्तरीय कमेटियों के चुनाव को भी सुनिश्चित करेंगें।’’
सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी प्रभावी महिला लीडरशीप भी तैयार करेगी ताकि महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीओं के लिए ब्लाॅक कमेटी और जिला परिषद चनुावों के लिए मजबूत उम्मीदवार उतारे जा सकें। उन्होने कहा,‘‘ मुझे विश्वास है कि राज्य में 2027 के विधानसभा चुनाव में स्त्री अकाली दल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
सरदार बादल ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बीबी हरगोबिंद कौर की सेवा बर्खास्त करने की कड़ी निंदा की है, क्योंकि वह गरीओं और अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ भेदभाव करने के लिए आप सरकार को जबावदेह ठहराने के लिए महिलाओं को प्रेरित कर रही थी। उन्होने कहा,‘‘ शिरोमणी अकाली दल बीबी जी के साथ डटकर खड़ा है और उनका केस लड़कर उन्हे न्याय मिलना सुनिश्चित करेगा।’’
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601