Uncategorized

“सरदार जी 3” ने रचा इतिहास — बनी अब तक की सबसे बड़ी इंटरनेशनल पंजाबी ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली/लाहौर, 28 जुलाई 2025
दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हनिया आमिर अभिनीत पंजाबी हॉरर-कॉमेडी फिल्म “सरदार जी 3” ने दुनिया भर में रिलीज़ होते ही पंजाबी सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अमर हंदल निर्देशित इस फिल्म ने केवल 10 दिनों में ही ₹42.6 करोड़ से अधिक की विदेशी कमाई कर ली है और यह अब तक की सबसे ज़्यादा विदेशों में कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बन गई है।

यह फिल्म 27 जून 2025 को विश्व स्तर पर रिलीज़ की गई, हालांकि इसे भारत में रिलीज़ नहीं किया गया। बावजूद इसके, फिल्म ने कनाडा, अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में शानदार प्रदर्शन किया। पाकिस्तान में यह अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जहां इसने PKR 50 करोड़ से अधिक की कमाई की।

  • पहले दिन: ₹4.32 करोड़
  • दूसरे दिन: ₹6.71 करोड़
  • तीसरे दिन: ₹7.07 करोड़
  • कुल (10 दिन): ₹42.6 करोड़
  • अनुमानित कुल (अब तक): ₹63 करोड़+

पाकिस्तानी अदाकारा हनिया आमिर की मौजूदगी के कारण फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया। इससे कुछ हलकों में विरोध भी देखने को मिला, लेकिन फिल्म को जबरदस्त वैश्विक समर्थन मिला। पाकिस्तान की जानी-मानी टीवी होस्ट नादिया खान ने दिलजीत को “निडर कलाकार” बताते हुए उनकी सराहना की।

फिल्म की सफलता ने इसे ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ और ‘जट्ट एंड जूलिएट 2’ जैसी फिल्मों से भी ऊपर ला खड़ा किया है। यह अब सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली चौथी भारतीय पंजाबी फिल्म बन गई है।
CBFC और कुछ फिल्म संगठनों ने पाकिस्तान कलाकार को लेने के कारण फिल्म का विरोध किया था। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ को निशाना बनाया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के प्यार ने इन आलोचनाओं को पीछे छोड़ दिया।
“सरदार जी 3” इस बात का उदाहरण है कि सिनेमा की कोई सीमा नहीं होती। भारत में रिलीज़ न होने के बावजूद, इस फिल्म ने दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीतकर इतिहास रच दिया है।

Related Articles

Back to top button