Samsung ने भारत में Samsung Galaxy M33 5G को किया लॉन्च , मिलेंगे ये खास ऑफर्स और फीचर्स
सैमसंग(Samsung) ने M सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G (सैमसंग गैलेक्सी M33 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है।इस स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले, 5nm ऑक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज है।
फोन में मिलता है 50MP मैन कैमरा
गैलेक्सी M33 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के रियर कैमरा में बहुत से प्रोफेशनल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी मोड जैसे बोकेह इफेक्ट, सिंगल टेक, ऑब्जेक्ट इरेज़र और वीडियो TNR(टेम्पोरल नॉइज़ रिडक्शन) का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 8MP का सेल्फी शूटर भी है।
Samsung Galaxy M33 5G के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी M33 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले है, जिसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर 5nm Exynos प्रोसेसर भी दिया गया है।
इतनी है Samsung Galaxy M33 5G की कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं फोन के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,499 रुपये है। हालांकि, सैमसंग दोनों मॉडलों को क्रमशः 17,999 और 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर रहा है।इसके अलावा ICICI बैंक कार्ड यूजर्स को 2000 रुपये के तत्काल कैशबैक भी मिलता हैं।
8 अप्रैल से शुरू होगी बिक्री
इस फोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्रीन और ब्लू में पेश किया गया है।वहीं अगर कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इस फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। Samsung Galaxy M33 5G की बिक्री 8 अप्रैल, 2022 से दोपहर 12 बजे Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601