Politics

कहा- बीजेपी के चार सौ पार की दावे की देश के लोगों ने निकालकर रख दी हवा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, उत्तराखंड की प्रभारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की निर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार में हर वर्ग दु:खी हो चुका है। किसान-मजदूर अपने हकों के लिए संघर्ष करते रहे पर बीजेपी सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता चुनावों से पहले चार सौ पार का नारे लगा रहे थे पर लोगों ने इन्हें पसंद नहीं किया। मोदी की जीत की बात करें तो इतने कम मार्जिन से पीएम का चुनाव जीतना यह साबित करता है कि लोग उन्हें अब पसंद नहीं कर रहे है।

कुमारी सैलजा मंगलवार को रानियां के एक पैलेस में रानियां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंची। इस दौरान अपने संबोधन में कुमारी सैलजा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव मैंने नहीं लोगों ने लड़ा है। लोगों की मांग थी कि कुमारी सैलजा को सिरसा से चुनाव लड़ाओ तो आपकी मांग हाईकमान ने सुनी और मुझे यहां से मैदान में उतारा। कुमारी सैलजा ने कहा कि भीषण गर्मी के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके मुझे चुनाव जिताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के चार सौ पार की हवा लोगों ने निकाल दी। इस सरकार में लोग परेशान हैं। इस सरकार ने लोगों को लाइनों में लगाने के सिवाय कुछ नहीं किया। पोर्टल पोर्टल खेलकर लोगों को विभिन्न प्रकार की आईडी और कागजात बनवाने के लिए लाइनों में लगाया। लोगों को मजबूरी में चक्कर काटने पड़े। इस कारण से लोग बीजेपी की सरकार से तंग आ चुके है। कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनावों में आप सभी ने एकजुटता दिखाते हुए चुनाव जीता है उसी प्रकार अब विधानसभा चुनावों में भी काम करना है। जब हमारे विधायक जीतेंगे तो ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और आप सबके काम होंगे। लोगों को लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। किसी प्रकार की आईडी या कागजात तैयार करवाना है तो उसको सरल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को पीछे ले जाने के सिवाय कुछ नहीं किया। कांग्रेस ने ही विकास किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप ने मुझे जहां पहुंचाया है उसके बाद मेरी जिम्मेवारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। आपकी आवाज को बुलंद किया जाएगा। इसी प्रकार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशियों को विधानसभा में भेज कर कांग्रेस की सरकार बनानी है। उसके बाद हम सब मिल कर लोगों के हितों के फैसले लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही लोगों के हितों की रक्षा कर सकती है। पिछले साल बाढ़ से जो फसलों को नुकसान हुआ था अब तक उसका मुआवजा नहीं मिला है। लोग धरने दे रहे है। अब विधानसभा चुनावों में भी लोग बीजेपी को आइना दिखाएंगे क्योंकि बीजेपी सरकार ने जिस प्रकार से लोगों को तंग किया है उसके चलते लोग बीजेपी सरकार से पीछा छुड़ाना चाहते है। अब विधानसभा चुनावों में वक्त कम है सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर तैयारियों में जुट जाएं।

इस दौरान कुमारी सैलजा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस की सभी को बधाई दी। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मंत्री हंसराज जोशन, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला, डॉ. केवी सिंह, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट संदीप नेहरा, विनीत कंबोज, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, अमीर चावला, वीरभान मेहता, नवीन केडिया, मलकीत सिंह खोसा, राजेश चाडीवाल, पुष्पा महंत, जयपाल लाली, निर्मल सिंह मलड़ी, जसवंत कस्वां, बलविंदर नेहरा, बूटा सिंह थिंद, गुरनाम सिंह छब्बर, टिशू प्रधान, आरसी लिंबा, विशाल वर्मा, कृष्णा फोगाट, सुरेंद्र बंसल, मंगतराम लालवास, मलकीत सिंह रंधावा, गगन ओढ, ठाकुर दुर्गा सिंह, गुरदेव सिंह विर्क, स्वर्ण सिंह विर्क, प्रभु बैनीवाल, हरिओम कौशिक, शीतल मान आदि उपस्थित थे।

प्रदेश में बनेगी कांगे्रस की सरकार: सैलजा
ऐलनाबाद में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में लगभग सभी गांवों में उन्हें जीत मिली इसका श्रेय आप सभी को जाता है आपकी मेहनत ने मुझे आपकी सेवा करने का मौका दिया है, जो भी काम होगा जो भी समस्या होगी उस ओर ध्यान दिया जाएगा। कुछ काम राज्य सरक…

Related Articles

Back to top button
Event Services