EntertainmentSocial

सीरियल शक्ति शो में एक बार फिर हुई रुबीना दिलैक की एंट्री

फेमस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद से रुबीना दिलैक आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं। अभिनेत्री ने अपने फैशन, स्टाइल तथा जबरदस्त अंदाज से प्रशंसकों का बहुत प्यार बटोरा। रुबीना सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहती हैं। वे आए दिन अपनी फोटोज तथा वीडियो साझा करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज साझा की हैं, जिसको देख प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि वह शीघ्र ही टेलीविज़न शो ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ में दिखाई दे सकती हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर 2 फोटो साझा की हैं। पहली फोटो की बात करें तो उनके हाथों में कंगन देख सकते हैं। दूसरी फोटो में वह कानों में सुन्दर झुमके पहने दिखाई दे रही हैं। इन झुमकों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा नजर आ रही है। उनकी ये फोटोज इतनी प्यारी हैं कि हर कोई देखकर कमेंट करने से पीछे नहीं हट रहा। उनकी इन फोटोज पर उनके प्रशंसक अपने लाइक्स तथा कमेंटस द्वारा बहुत प्यार दे रहे हैं। साथ में रुबीना फोटोज पर बहुत प्रतिक्रियां भी बटोर रही हैं।

वही कमेंट की बात करें तो लोग इस लुक को शक्ति सीरियल में सौम्या का लुक बता रहे हैं। ध्यान रहे शक्ति के प्रथम सीजन में रुबीना की भूमिका का नाम सौम्या ही था। फोटोज को देखकर फैंस का यह भी कहना है कि रुबीना फिर से शो में वापसी करेंगी, हालांकि अभी तक इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना दिलैक फिलहाल बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम करने के पश्चात् सुर्खियां बटोरती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने हस्बैंड अभिनव शुक्ला के साथ शो में भाग लिया था। 

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button