Madhya Pradesh

रोशनी यादव को बनाया प्रदेश महामंत्री, टिकट नहीं मिलने से चल रही थी नाराज: MP में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन का समय शेष बचा है। 17 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां कमर कस चुकी है। लेकिन इस बीच टिकट कटने से नाराज नेताओं ने दोनों ही पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। वहीं इस बीच कांग्रेस ने पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पौत्र वधु रोशनी यादव को प्रदेश महामंत्री बनाया है।बता दें कि भाजपा से कांग्रेस में गई रोशनी यादव निवाड़ी से टिकट की मांग कर रही थी और यही वजह थी कि वो कांग्रेस शामिल हुई थी।

निवाड़ी से टिकट की मांग कर रही रोशनी यादव ने कुछ समय पहले ही कांग्रेस की सदस्यता ली है।  रोशनी का निवाड़ी जिले में अच्छा खासा जन समर्थन है। इसलिए वो यहां से टिकट का मांग कर रही थी। लेकिन पार्टी ने उनकी जगह अमित राय को अपना प्रत्याशी बनाया है। पिछले दिनों रोशनी यादव ने भोपाल आकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की थी और अमित राय के टिकट का विरोध किया था। रोशनी यादव को संतुष्ट करने कांग्रेस उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह की ओर से जारी पत्र में उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। जिम्मेदारी मिलने से रोशनी यादव के समर्थकों में उत्साह है। उन्हें बधाईयां देने का सिलसिला जारी है। बता दें कि रोशनी कुछ समय पहले ही बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुई थी।

Related Articles

Back to top button