Sports

RCB की हार में भी दिल जीत ले गईं Richa Ghosh, सूर्यकुमार भी हुए फैन; तारीफ में कही बड़ी बात

रविवार की रात भले ही जीत दिल्ली कैपिटल्स के हाथ लगी, लेकिन दिल ऋचा घोष ने जीता। अपनी तूफानी बैटिंग से ऋचा ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया। हालांकि, अपना सबकुछ झोंकने के बावजूद ऋचा आरसीबी को जीत दिलाने से एक कदम दूर रह गईं।

रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को मिली एक रन से हार के बाद ऋचा के बीच मैदान पर ही आंसू तक छलक पड़े। ऋचा की तूफानी बल्लेबाजी के फैन सूर्यकुमार यादव भी हुए हैं। सूर्या ने ऋचा की तारीफ में बड़ी बात कही है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋचा घोष ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 51 रन की आतिशी पारी खेली। ऋचा ने अपनी इस पारी के दौरान 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। ऋचा ने अंतिम दो ओवरों में जमकर चौक-छक्कों की बरसात की और आरसीबी को लगभग जीत दिला ही दी थी। पारी के आखिरी ओवर में ऋचा ने दो सिक्स जमाए, लेकिन आखिरी गेंद पर रनआउट होने की वजह से वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

Related Articles

Back to top button