Jyotish

Reliance Jio ने एक फिर मारी बाजी, एक महीने में जोड़े इतने लाख ग्राहक…

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. कंपनी ने मई में 31 लाख से अधिक नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं. TRAI के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने मई माह में 10.27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं. इसके बाद उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 36.21 करोड़ हो गई है.

Reliance Jio ने जोड़े 31.11 लाख नए ग्राहक

ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार, Reliance Jio ने मई में 31.11 लाख नए वायरलेस ग्राहक जोड़े हैं. अब उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है. इसी अवधि में Vodafone-Idea ने अपने 7.59 लाख कनेक्शन गंवाएं हैं. उसके मोबाइल ग्राहकों की संख्या घटकर 25.84 करोड़ रह गई है.

Airtel ने 8 लाख नए कनेक्शन्स बनाए

जियो ने अप्रैल में 16.8 लाख वायरलेस ग्राहक जोड़े थे, जबकि भारती एयरटेल ने 8.16 लाख नए कनेक्शन बनाए थे. मई के दौरान देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या लगभग 117 करोड़ रही, जबकि अप्रैल, 2022 में यह आंकड़ा 116.7 करोड़ थी.

ट्राई ने कहा, ‘इस साल अप्रैल के अंत में शहरी टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 64.69 करोड़ से बढ़कर मई के अंत में 64.78 करोड़ हो गई. इसी अवधि के दौरान ग्रामीण ग्राहकों की संख्या 52.08 करोड़ से बढ़कर 52.29 करोड़ पर पहुंच गई. BSNL ने मई में 5.36 लाख वायरलेस ग्राहक गंवाएं हैं जबकि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) ने 2,665 ग्राहक गंवाएं.

निजी कंपनियों के पास 31 मई, 2022 तक वायरलेस बाजार में 89.9 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों BSNL और MTNL की बाजार हिस्सेदारी केवल 10 प्रतिशत थी.

Related Articles

Back to top button