RCB vs DC: क्या चिन्नास्वामी में बेंगलुरु तोड़ पाएगी दिल्ली की विनिंग स्ट्रीक? यहां देखें दोनों के हेड टु हेड रिकॉर्ड

RCB vs DC Head to Head: आईपीएल 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी ज्यादा रोमांचक होते जा रहे हैं। अब फोकस है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के उस मुकाबले पर, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार की शाम को खेला जाएगा। जहां एक ओर दिल्ली की टीम जबरदस्त फॉर्म में है और लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी है, वहीं बैंगलुरु अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर इस जीत की रफ्तार को रोकना चाहेगी।
हेड टू हेड: इतिहास में RCB का पलड़ा भारी
अगर दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की बात करें तो आंकड़े साफ संकेत देते हैं कि बेंगलुरु का दिल्ली पर मनोवैज्ञानिक बढ़त रही है।
- कुल मुकाबले: 31
- RCB की जीत: 19
- DC की जीत: 11
- बेनतीजा: 1
इस रिकॉर्ड से साफ है कि दिल्ली के लिए चिन्नास्वामी जैसी पिचों पर खेलना कभी भी आसान नहीं रहा, खासकर तब जब सामने कोहली, फाफ और सिराज जैसे खिलाड़ी हों।
दिल्ली की विनिंग स्ट्रीक बनी चुनौती
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन अब तक अजेय रही है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से, सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से और चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हराकर अंक तालिका में खुद को शीर्ष कंटेंडर्स में शामिल कर लिया है। अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली ने एक संतुलित टीम के रूप में प्रदर्शन किया है और वे फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर हैं।
बेंगलुरु की ताकत: होम ग्राउंड का फायदा
दूसरी ओर, RCB ने रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक चार में से तीन मैच जीते हैं और हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज कर वापसी की है। बेंगलुरु की बल्लेबाज़ी इस सीजन में काफी मजबूत दिख रही है और गेंदबाज़ी भी पहले की तुलना में बेहतर संतुलन में नजर आ रही है।
हालांकि, इस मैदान पर आईपीएल 2025 में अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए (2 अप्रैल 2025) मुकाबले में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि आरसीबी 6 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
कौन रहेगा भारी?
दिल्ली की मौजूदा फॉर्म को देखकर साफ है कि वे किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं, लेकिन चिन्नास्वामी में RCB की आक्रामक शैली और घरेलू समर्थन उन्हें अतिरिक्त ताकत देगा। मुकाबला कांटे का होने वाला है और यही आईपीएल की खूबसूरती है — फॉर्म और आंकड़ों के बीच जब टकराव होता है, तब बनता है असली रोमांच!
🔴 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – संभावित प्लेइंग 11
- विराट कोहली
- फिलिप सॉल्ट
- देवदत्त पडिक्कल
- रजत पाटीदार (कप्तान)
- लियाम लिविंगस्टोन
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- टिम डेविड
- क्रुणाल पांड्या
- भुवनेश्वर कुमार
- जोश हेजलवुड
- यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
🔵 दिल्ली कैपिटल्स (DC) – संभावित प्लेइंग 11
- जेक फ्रेजर-मैकगर्क / फाफ डु प्लेसिस
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- अभिषेक पोरेल
- अक्षर पटेल (कप्तान)
- समीर रिज़वी
- ट्रिस्टन स्टब्स
- आशुतोष शर्मा
- विप्राज निगम
- मिचेल स्टार्क
- कुलदीप यादव
- मोहित शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601